Haryana BJP has taken strong action against Chandraprakash Kathuria, a special invited member of the State Working Committee and former chairman of Sugarfed. BJP has suspended Kathuria from primary membership. BJP state president Subhash Barala has taken this action against Kathuria. Let us know that Kathuria fell from the balcony of a lady friend's flat in Chandigarh and after many discussions about this, the party has taken action.
हरियाणा बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य और शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी ने कथूरिया को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कथूरिया के खिलाफ ये कार्रवाई की है। बता दें कि कथूरिया चंडीगढ़ में एक महिला मित्र के फ्लैट की बालकनी से गिर गए थे और इसको लेकर कई तरह की चर्चाओं के बाद पार्टी ने कार्रवाई की है।
#HaryanaBJP #ChandraPrakashKathuria #Lockdown